
हेलमेट को लेकर शहीद के पेट्रोलपंप पर मारपीट, गजरौला पुलिस ने सेल्समेनों को भेजा जेल
*विठौरा पम्प पर हेलमेट बिना पेट्रोल न देने को लेकर हुई मारपीट
गजरौला। डीएम एसपी का आदेश है कि हेलमेट न लगाने वालों को पेट्रोल न दिया जाए। जब बिठौरा में शहीद राजेश राठौर फिलिंग स्टेशन पर सेलमेन ने बाइक सवारों को बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने ग्राहक की तरफ से मुकदमा दर्ज करके सेल्समेनों को जेल भेज दिया। इस मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों में भारी रोष है और पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
एक दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर भीड़ लगी हुई थी। बाइक में पेट्रोल डलवाने के चक्कर में सेलमैन राजीव कुमार, हरीश कुमार को दुलीराम ने गाली गलौज की। सेलमेन ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार किया। इसपर उक्त लोग गुस्सा गए और फिर सेलमैन के साथ जमकर मारपीट की। दुलीराम निवासी विठौरा कला ने गजरौला थाने मे तहरीर मे वताया कि पेट्रोल ना देने पर हुआ विवाद। पम्प मालिक पवन राठौर की तहरीर एसओ ने नही ली। एकतरफा कार्रवाई की जबकि बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश डीएम एसपी का है। इसे हवा में उड़ा दिया गया। गजरौला थाना प्रभारी नरेश कश्यप ने बताया कि एनसीआर दर्ज कर ली गई दोनों सेल्समेन को मारपीट में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें