धान को चूसकर खोखला बना रही तना छेदक सूड़ी, दवाइयां भी हो रहीं फेल
पूरनपुर। धान में तना छेदक सूडी़ का बहुत ज्यादा प्रकोप है। इससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है। खेतो के खेत नष्ट हो रहे हैं। अन्य दाता मुशिवत में है। कोई भी दबाई काम नही कर रही है। दुकानदारों ने इलाज निकाला है वे-330 ग्राम कारटाप 50sp +100 ग्राम इममामेक्किटन बैंजोएट +स्टिकर का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं।
ऐसे करें बचाव
तना छेदक नियंत्रण हेतु फिप्रोनिल 5 % का 400 मिली या क्लोरएनट्रानीलीप्रोल 18.5 % का 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
डॉ शैलेन्द्र सिंह ढाका, कृषि वैज्ञानिक, पीलीभीत
रिपोर्ट -सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें