बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने जरूरतमंदो के लिए पक रहे भोजन को चखकर देखा

*समाजसेवियों की सराहना*

*जनमानस के सहयोग से ही कोरोना से शीघ्र मिलेगी निजात : वर्मा*

*बिलसण्डा*।नगर के जेपी लान में चल रहे किचन में प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए पक रहे भोजन को परखने शनिबार दोपहर भाजपा विधायक
रामसरन वर्मा भी पहुंचे।उन्होंने निःस्वार्थ सेवा में लगे समाजसेबियों, कारीगरों,व तमाम मौजूद लोगों की जमकर सराहना की।उन्होंने नगर से पीएम केयर फंड में लोगों द्वारा मिल रहे सहयोग को भी खूब सराहा।साथ ही बोले कि हर विधायक अपनी निधि से भी एक एक करोड़ रुपये इस फंड में डाल रहा है जबकि हम पहले ही इसके लिए अपनी निधि से 13 लाख रुपये दे चुके हैं। देशवासियों के अपार जन सहयोग को देखते हुए विधायक बोले-लाकडॉउन लगभग समाप्ति की ओर है और हम इससे जरूर जीतेंगे क्योंकि पीएम मोदी जी की अपील पर आज जिस तरह पूरा देश एक साथ खड़ा है उससे प्रतीत होता है 14 अप्रैल के बाद इस महामारी से छुटकारा मिल जाएगा।श्री वर्मा ने 5 अप्रैल की रात्रि 9 बजे अपने घरों में एक साथ दीपावली मनाने की अपील भी की।इस मौके पर प्रियंक तिबारी डीके गुप्ता बंटी गुप्ता पंकज जायसवाल रामेंद्र गोस्वामी अजय जायसवाल मुकेश शर्मा इंद्रपाल कश्यप पवन गुप्ता शिवम गुप्ता बिकेश जायसवाल गोपाल जायसवाल बिस्वनाथ गुप्ता गुड्डू शब्जी बाले रिविन शुक्ला मौजूद रहे।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा*

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:51