बिलसंडा से कांवरियों का जत्था गंगाजल लेने गंगा के कछला हुआ रवाना
बिलसंडा। नगर के शिबओम वर्मा, पवन जयसवाल, चेतन गुप्ता, राजू भारती, सोनू गुप्ता, शिवा वर्मा, सचिन गुप्ता सहित कुल 75 कांवरियों का जत्था बिलसंडा से कछला घाट रवाना हुआ। महंत प्रतुल गुप्ता, शेखर जायसवाल के नेतृत्व में जत्था गंगाजल लेने रवाना हुआ है। कांवरियों का यह जत्था गौरीशंकर मंदिर पर जलाभिषेक करेंगा।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें