अवैध कब्जेदार के हौसले हुए पस्त, प्रशासन ने ट्रस्ट की जगह से हटाया निर्माण
बिलसंडा। नगर की पुरानी अनाज मंडी में एक सर्राफा व्यवसाई को ट्रस्ट की जगह पर कब्जा करना महंगा पड़ गया। प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया है। विदित हो नगर की पुरानी अनाज मंडी में सर्राफा व्यवसाई अमर वर्मा द्बारा दुकान का निर्माण कराने के दौरान बांके बिहारी ट्रस्ट की जमीन पर भी कब्जा करने के इरादे से अवैध निर्माण करा डाला। जिसकी शिकायत पर एसडीएम
सौरभ दुबे व तहसीलदार विजय त्रिवेदी बीसलपुर के निर्देश पर सोमवार को निर्माण कार्य तो रुकवा दिया,लेकिन निर्माण को ध्वस्त नहीं कराया गया। अहम बात यह रही कि इस ट्रस्ट के जिलाधिकारी ही अध्यक्ष हैं तो फिर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने भी इसे काफी गंभीरता से लिया और एसडीएम को निर्माण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। एसडीएम सौरभ दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार बीसलपुर असलम, नगर पंचायत के प्रधान लिपिक राजेश सक्सेना, एसएसआई संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करा दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से एक बार इस तरह के अतिक्रमणकारियों के हौसले परास्त हुए हैं।
छह हजार रुपये रहे चर्चा में
लेकिन प्रशासन के सामने उस समय अजीब ओहा पोह की स्थिति पैदा हो गयी जब अतिक्रमणकारी ने सरेआम अपनी जेब से छह हजार रूपये निकाले और दिखाते हुए कहां यह अभी अभी एक राजस्व कर्मी ने लौटाए हैं। इसको लेकर भीड़ भी हक्के बक्के रह गयी। हालांकि उसने अपनी ही जेब से ही रुपये निकाले थे इसलिए राजस्व कर्मी पर आरोप लोगों के गले नहीं उतर रहा है। बहरहाल पूरे दिन अतिक्रमण का यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें