
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नए साल के तोहफे में मिले स्मार्ट फोन
पूरनपुर :नव वर्ष 2019 की सौगात के रूप में बॉर्डर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग की ओर से नया मोबाइल फोन दिया गया है। साथ ही प्रशिक्षण देकर मोबाइल की उपयोगिता भी बताई गई। नव वर्ष पर मोबाइल का तोहफा पाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
नए साल के ठीक एक दिन पहले इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र मे आज विभाग ने यहां की लगभग सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को 4 जी मोबाइल देते हुए नये साल का तोहफा दिया है।आज न्याय पंचायत कबीरगंज के रामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी कार्यकत्रियो को बुलाकर जीपीएस युक्त मोबाइल का वितरण किया गया और प्रशिक्षक संगीता शर्मा,मालिनी सिंह सीआरपी कुमारी सोनी के अलावा पूरनपुर के सीडीपीओ विष्णु भगवान पांडे ने सभी को प्रशिक्षण दिया और मोबाइल की उपयोगिता के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी। सीडीपीओ ने बताया कि अब आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केंद्र से गायब नही हो सकती है और प्रतिदिन की रिपोर्ट अधिकारियो को देगी। वितरित किये गये मोबाइल फोन मे जीपीएस सिस्टम लगा है। जिससे इनकी सही लोकेशन मिलती रहेगी। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता पांडेय,शलीमुन निंशा, क्रांति, संगीता सिंह, नीतू अरोड़ा, प्रीती अरोड़ा, विमला गोस्वामी, इंदु मिश्रा, शिखा सहित दर्जनो कार्यकत्री एव सहायिका मौजूद रही।
——————————
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें