
नहीं बनी नाली और सड़क, गंदे पानी और कीचड़ ने बढाई मुसीबत
पूरनपुर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुर्रैया खुर्द कला में नाली ना बनाए जाने को लेकर सड़क पर गंदगी बह रही है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । गांव के सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि करीब 25 मीटर में नाली व रोड नहीं बनाया गया है सिर्फ मिट्टी भर दी गई है जिसके चलते पानी नहीं पास हो पा रहा है। गंदा पानी सीसी रोड पर ही बह रहा है। इसके चलते गंदगी बढ़ी है और संक्रामक रोग पनपने की भी आशंका बनी हुई है। इससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने नाली और सीसी रोड पूर्ण कराए जाने की मांग खंड विकास अधिकारी से की है। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से नाली व सीसी रोड नहीं बनाया गया सिर्फ उनके सामने अपूर्ण निर्माण छोड़ा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें