कोटे की दुकान न खुलने की विधायक से शिकायत
गजरौला। कस्बा में मुस्तकिल का राशन कोटेदार मुख्तरी वेगम की सडक हादसे मे 21 मई को मौत हो गई थी। सप्लाई इंस्पेक्टर ने गजरौला सहराई कोटेदार को मुस्तकिल का राशन कोटा मई से बांटने को सौंप दिया। गजरौला वासियों को राशन लेने में बहुत मुसीबत उठानी पड़ रही है। ग्रामीण राशन लेने के लिए सहराई कोटेदार के यहां जाते हैं वो हमेशा बहाना बनाता है कि उसकी मशीन नहीं चल रही। सप्लाई इंस्पेक्टर बीके मिश्रा ने वताया कि 13 जून को लेटर नम्बर 42 पर बनाकर वीडियो को सौंप दिया कि कोटा की खुली बैठक कराई जाए। अभी तक कोई खुली वैठक नही हुई है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत से की ।विधायक ने कहा आज वे वीडियो से बात करेंगें। जल्दी ही खुली बैठक कराई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें