
मौसम : अगले 48 घंटे में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान, किसानों को किया गया आगाह
पीलीभीत। आसमान में बादल छाए हुए हैं। काले कजरारे बादलों को देखकर लग रहा है कि रात को अच्छी बरसात होगी । इधर कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा अगले 48 घंटों के बीच भारी बारिश की आशंका जताते हुए किसानों के मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजे गए हैं। इसमें किसानों को भारी वर्षा के प्रति आगाह किया गया है। कई स्थानों पर भारी बरसात की आशंका जताई गई है। पीलीभीत जनपद वैसे भी शारदा व देवहा की की बाढ़ से प्रभावित है। जनपद के हजारों किसान बाढ़ से परेशान हैं।
किसानों के मोबाइल पर आया यह मैसेज
अगले ४८ घंटे में कई स्थानों पर तेज़ बारिश का अनुमान डॉ यू०पी० शाही, ग्रा०कृ०मौ०से०,स व् प कृषि विश्वविद्यालय मेरठ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें