कैंसर पीडित की मदद को उठे हाथ, दी किताबें और सहायता राशि
*पूरनपुर पीलीभीत* नगर के कैंसर पीड़ित वाहिद खा बार्ड नं 23 रजागंज पूरनपुर को काफी दिनो से मुह मे केंसर है। काफी इलाज होने के बाद उनको कोई फायदा नही हुआ और घर की स्थिति ज्यादा ठीक नही है। इलाज के लिऐ पैसे व घर का खर्च चलना मुसकिल हो गया था। इसकी जानकारी नेकी दीवार व पत्रकार भाईयो को पता चली। इसके चलते पीडित के लडके के इलाज व बच्चे का हाई स्कूल का कोर्स सहायता राशि आज 8700 सौ रुपये नकद घर जाकर सहायता राशि व कितावे भेट की । मदद करने वालो में अमर जीत सिंह माटा, हरदीप सिंह,
राजकुमार राठौर पत्रकार,अमनदीप सिंह , गुरुमेल सिंह
,सतीश मिश्रा पत्रकार,नवीन अग्रवाल पत्रकार,
वीर सिंह पूर्तिनिरीक्षक, प्यारे मियां
तरनजीत सिंह शाखा प्रंबधक भारतीय स्टैट बैक,
मुकेश गुप्ता एडवोकेट/ सभासद, शाहित हुसेन पत्रकार ,जयप्रकाश आदि शामिल रहे।
*रिपोर्ट -राजकुमार राठौर*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें