
एक बार फिर सुर्खियों में आया गणेश जी का दूध पीना, बिलसंडा के मंदिरों में उमड़ी भीड़
बिलसंडा के मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़।
बिलसंडा।देश में एक बार फिर गणेश जी के दूध पीने की खबर ने चौंका दिया। कस्वा बिलसंडा में शास्त्री कालोनी के एक शिव मंदिर गुरूवार को अपराह्न दो बजे तमाम भक्तों की भीड़ यह कहते हुए एकत्र हो गयी, कि भगवान गणेश जी दूध पी रहें हैं।
तमाम भक्त कटोरी में दूध और चम्मच लेकर मंदिर की ओर दौड़ पडे और चम्मच से दूध पिलाने लगे।भीड़ इस कदर हो गई, कि मंदिर में प्रवेश को धक्का मुक्की भी शुरू हो गयी। कई लीटर दूध मंदिर में गणेश जी पर चढ़ा दिया गया। दूध पिला रहे राजकुमार शुक्ल सहित कई लोगों ने गणेश जी के दूध पीने का दाबा किया है और इसे भक्त पवित्र श्रावण मांस में भगवान की कृपा मान रहे हैं।
मंदिर में आरती भजन पूजन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है।प्रसाद और चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है।यहां के बाद अन्य मंदिरों में भी गणेश जी को दूध पिलाने के लिए भीड बढी है।
वहरहाल हकीकत क्या है यह तो भक्त और भगवान ही जाने लेकिन भक्तों की भीड़ से मंदिर में रौनक का माहौल है।विदित हो एक दशक पूर्व भी गणेश जी के दूध पीने की खबर सुर्खियों में रही थी।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना