
गोमती को प्रवाह देने वाली भैसी नदी के संरक्षण को हुई गोष्ठी
शाहजहाँपुर। भैसी नदी के पुनरुत्थान एवं संरक्षण के लिए मीरपुर जेबा में लोकभारती संस्था की गोष्ठी हुई जिसमें डी डी ओ ने हरी शंकरी का रोपण किया। मीरपुर के आसपास के गांववासियों ने भैसी नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया और भैंसी नदी के किनारे वृक्षारोपण किया। लोकभारती
के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, संजय उपाध्याय क्षेत्र प्रमुख, जल संरक्षण के संयोजक डॉ विजय पाठक, रजनीश दीक्षित, राजीव सिंह, केके गुप्ता, रजनीश मिश्रा, राजदीप सिंह, संजय त्रिपाठी प्रधान विल्सडी, महेश्वर सिंह, मेवाराम, प्रेम शंकर वाजपेई, रामनरेश प्रधान मीरपुर, रामचरन, राम प्रकाश सिंह, अंबिका, दयाराम , विश्राम सिंह आदि समस्त ग्राम पंचायतवासी उपस्थित रहे।
हजार हाथ… नदी के साथ।।
इस स्लोगन के साथ
28 जुलाई को मीरपुर में भैंसी नदी की खुदाई का काम स्थानीय लोगों द्वारा किया जायेगा।
नदी खोदाई के समय संजय उपाध्याय एवं रजनीश दीक्षित वहां उपस्थित रहेंगे।
डीडीओ साहब ने वहां 250 मीटर रोड बनाने की घोषणा भी की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें