चमत्कार : बिलसंडा में गणेश जी के बाद पूरनपुर में शिव परिवार ने पिया दूध, मंदिरों में उमड़ रही है भीड़
पीलीभीत। दोपहर में बिलसंडा से खबर आई थी कि वहां गणेश जी दूध पी रहे हैं। यह खबर वायरल हुई तो लोगो ने जनपद भर में शिव जी व उनके परिवार को दूध पिलाना शुरू किया। कई जगह लोगों ने इसे सच बताया। पूरनपुर के कईं मंदिरों में भी यह चमत्कार दिखा। अशोक कालोनी के शिव शक्ति धाम मंदिर में गणेश जी ने जमकर दूध पिया। पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने इसे चमत्कार बताया है। श्री पांडेय नगर में संजीव गुप्ता के यहां शिव का पार्थिव पूजन करा रहे हैं वहाँ स्थापित मिट्टी के गनेश जी भी दूध पीने लगे। देखें वीडियो-
उधर पंकज कालोनी में भोला बाल विद्या मंदिर स्कूल में स्थित मंदिर में नंदी ने दूध पीना शुरू किया तो उन्हें दूध पिलाने पूरा मोहल्ला उमड़ पड़ा। लोग दूध व चम्मच लेकर पहुच गए और श्रद्धा भाव से शिव परिवार को दूध पिलाया। मुकेश मिश्र, विजयपाल सिंह, शिवम मिश्र, मोनू आदि ने इसे देखा और पुष्टि की है। इस समय मंदिर में दूध पिलाने का चमत्कार जारी है। देखें लाइव चमत्कार-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें