
बाघिन के हमले में मारे गए राधेश्याम को नसीब नही हुई अपनी जमीन, गोमती उद्गम पर हुई अंत्येष्टि
गोमती के तट पर किया गया राधेश्याम का अंतिम संस्कार
मौजूद रही कई थानों की पुलिस फोर्स
परिजनों ने दी मुखाग्नि
माधोटांडा। मानव बाघिन संघर्ष में गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले राधेश्याम का अंतिम संस्कार पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गोमती उद्गम तीर्थ स्थल के शमशान घाट पर कर दिया गया
बीती रात आदि गंगा मां गोमती नदी के पावन उद्गम तीर्थ स्थल के शमशान घाट पर घुंघचाई क्षेत्र के मटेहना कॉलोनी नंबर 2 के मृतक राधेश्याम का शव ला कर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया परिजनों ने अंतिम संस्कार की रस्मों रिवाजों को निभाया24 जुलाई को पीलीभीत टाइगर रिजर्व दियूरिया वन क्षेत्र से एक बाघिन ने निकल कर धान की निराई कर रहे हैं नौ किसानों पर हमला बोल कर घायल कर दिया था जिसमें राधेश्याम भी गंभीर रूप से घायल हो गया था राधेश्याम को सबसे पहले पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनके हालात अच्छे न होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही घायल राधेश्याम ने दम तोड़ दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें