
बिजली का खम्भा गिरने से महिला की मौत
गजरौला : थाना गजरौला के गांव घियोना निवासी तारावती पत्नी तोताराम के घर के पड़ोस में नई लाइन हेतु पोल लगाए जा रहे हैं। एक पोल अचानक अपनी जगह में बैठी तारावती के ऊपर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई| गजरौला पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है|परिजनों में रोष है और कार्रवाई की मांग की गईं है।
रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा, गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें