
वृक्षारोपण करके मनाया श्री गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व, लंगर भी छकाया
कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल एकेडमी के छात्रों ने वृक्षारोपण और लंगर छकाकर मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव। कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के सौजन्य से पूरे देश में अनेकों जगहों पर इस अवसर पर लंगर
आदि का कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है । एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने बताया कि इसी क्रम में आज कढ़ेरचौरा में गुरु नानक देव जी के विचारों को जन जन तक पहुचाने के लिए रैली निकाली गई, वृक्षारोपण किया गया साथ ही लंगर का आयोजन भी किया गया। जिसमें हाइवे से गुजरने वाले
राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सेवादार बलबीर सिंह वीर जी एवं प्रधान गुरदीप सिंह बिट्टू ने पौधा लगाकर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिंद ने बताया कि नवंबर महीने तक इसी प्रकार के कार्यक्रम अलग अलग स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे।
इसमें हेड कॉर्डिनेटर विजय पाल सिंह, जोगा सिंह’ प्रदीप सिंह , दलजीत सिंह, अवतार सिंह,गुरमुख सिंह ,गुरजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मुख्तार सिंह, फिलिप जेवियर, राम बरन जुगराज सिंह मोहन सिंह राजपाल सिंह जश्नूर सिंह जश्नूर सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें