
कच्ची दीवार गिरी, मलवे में दबकर वृद्धा की मौत
घुंघचाई। बीती रात बरसात के दौरान कच्ची दीवार वृद्ध महिला पर भरभरा कर गिर गई और मलबे में दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया और मामले की सूचना पाकर हल्का लेखपाल पहुंचे और परिजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। चौकी क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी रामलली अपने छोटे पुत्र देवीदयाल के साथ रह रही थी। तेज बारिश के साथ हवाएं भी चली इस दौरान महिला अपने पुत्र के लिए अपने घर में कच्चे घर में चाय बना रही थी तभी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर महिला के ऊपर जा गिरी। मलबे में महिला बुरी तरीके से फस गई। तेज धमाका होने पर परिवार के अलावा आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जुट गए लेकिन जब तक उसे मलबे से बाहर निकाला जाता महिला की मलबे में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई थी। घटनाक्रम की सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। घटना के बारे में सूचना पाकर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। और लोग दहाड़े मारकर रो रहे थे। मृतका के पुत्र सुरेश द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को लिखित रूप से दी गई। चौकी प्रभारी मौके पर टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
मृतकाा के चार पुत्र थे जिसमें एक की मौत हो गई थी और मृतका अपने छोटे पुत्र देवीदयाल के साथ रह रही थी। मृतका को काफी वर्ष पूर्व पात्रता के आधार पर इंदिरा आवास मिला था लेकिन हिस्सा बंटवारे में उसका आवास उसके बेटे के हिस्से में आ गया। जिसके कारण महिला कच्चे बने घर में अपने छोटे पुत्र के साथ रह रही थी और उसकी भी शादी ना होने के कारण और भूमिहीन होने के बावजूद उसे आवास सुलभ नहीं हो पाया। अगर महिला अपने ही सरकारी आवास में रहती तो शायद उसकी मौत टल जाती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें