
तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर नहर में पलटा, चालक व साथी पानी में कूदकर बचे, बड़ा हादसा टला
गजरौला- गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा सरदहा निवासी राहुल कुमार अपने ट्रैक्टर सोनालिका 35 से कल्यानपुर उर्वरक लेने की जा रहे थे। पीलीभीत माधोटांडा रोड कल्यानपुर के पास नहर की पुलिया पर ट्रैक्टर तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा । ट्रैक्टर पर राहुल कुमार और उसका दोस्त हरीश कुमार सवार थे। ट्रैक्टर से कूदते ही दोनों पानी मे जा गिरे। गनीमत रही नहर में पानी होने से दोनो को हल्की चोटें आई ।आनन-फानन में रिछोला चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को पानी से बाहर निकलवाया । मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।
रिपोर्ट- राकेश बाबू/ महेंद्र पाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें