
धरने पर बैठी महिला की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप
कलीनगर। भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में चल रहे पिछले 44 दिन से धरने में आज हाहाकार मच गया जब धरने पर बैठी रामकोट गांव की एक गर्भवती महिला कविता रॉय की तबीयत एक अचानक बिगड़ गई।
रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण कलीनगर तहसील में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं था और धरने पर बैठी गर्भवती महिला कविता राय का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर पीड़िता को पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, एसडीएम कलीनगर की संवेदनशीलता पर नाराज मंडल अध्यक्ष चेतन्य देव मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि अगर जल्द ही ग्राम राम कोट व लेहारी तक रोड
निर्माण विद्युत व्यवस्था सरकारी शौचालय आदि गरीब किसानों की मूलभूत सुविधाएं जो कि एसडीएम कलीनगर स्तर द्वारा पूरी की जा सकती हैं और फिर भी अभी तक एसडीएम कलीनगर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यह मांगे अगर जल्द ही पूरी नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रशासन से आर पार की लड़ाई की जाएगी।
इधर अस्पताल में भर्ती पीड़िता कविता राय का स्वास्थ्य अभी भी चिंताजनक बताया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें