धरना स्थल पर बिगड़ी महिला की तबियत, अस्पताल में जन्मा क्रांतिवीर, तहसील में लगे ठुमके

धरने पर बैठी महिला ने अस्पताल में दिया क्रांतिवीर को जन्म

आंदोलनकारियों ने बांटी मिठाई, बजाये ढोल नगाड़े, नाचे झूम कर

माधोटांडा। विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कलीनगर परिसर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले चलने वाले धरना प्रदर्शन मे भाग लेने वाली एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया जिसको आंदोलनकारियों ने क्रांति वीर नाम दिया। आज धरना स्थल पर जमकर जश्न मनाया गया। आंदोलनकारियों ने मिठाइयां बांटीं और ठुमके भी लगाए। 
थाना माधोटांडा क्षेत्र के रामकोट और लैहारी गांव की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कलीनगर तहसील परिसर में 11 जून से लगातार विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में मांगों को पूरा ना होते देखकर धरने पर गांव की बेटियां और महिलाएं भी बैठ गई ।धरने के 48 वें दिन रविवार को रामकोट गांव के सुजीतराय की गर्भवती पत्नी सविता राय भी धरने पर बैठी। दोपहर के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर आनन-फानन में उसे माधोटांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 4 घंटे के उपरांत सविता ने एक पुत्र को जन्म दिया। आंदोलनकारियों ने उस पुत्र का नाम आंदोलन से जोड़कर क्रांतिवीर राय रख दिया। क्रांति के जन्म पर आंदोलनकारियों ने कलीनगर परिसर में ढोल और नगाड़े बजाकर क्रांति के जन्म की खुशियां मनाई और जमकर मिठाई बाटी और बैंड बाजों पर झूमे कर नाचे। साथ मे राजस्वकर्मी को भी ठुमके लगवाए। देखें वीडियो-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:01