♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लुकाछिपी के खेल में चली गई मासूम अथर्व की जान

ठेली का आइसक्रीम बॉक्स बना मौत का घर
माधोटांडा। इसे कुदरत का कहर कहे या मौत का बहाना अगर चला जाता मासूम अथर्व स्कूल तो शायद बची जाती उसकी जान चीख चीख कर अपने लाड़ले की दिल दहला देने वाली मौत पर रो-रोकर कर पछाड़ खाने वाली मां बंटी बार-बार यही कह रही मेरे लाल को बचा मेरे लाल को बचा हर किसी की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा था।

सोमवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के कस्बा कलीनगर के वार्ड नंबर सात के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता के घर उनके मासूम पुत्र अथर्व की ठेली के आइसक्रीम बॉक्स मे दम घुटने से मौत होने की सूचना कस्बा में आग की तरह फैल गई हर कोई इस दिल दहलाने वाली घटना को सुनकर अजय गुप्ता की घर की ओर दौड़ा दौड़ा भागा 5 वर्षीय अथर्व की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है

इंसेट
घर में लुकाछिपी के खेल में चली गई जान
सोमवार को वार्ड नंबर सात निवासी अजय गुप्ता के परिवार में सभी लोग अपने काम धाम में व्यस्त थे स्कूल ना जाने के कारण उन का छोटा पुत्र अथर्व घर में ही लुका छुपी का खेल खेलते हुए घर पर खड़े ठेली के आइसक्रीम बॉक्स में छिप गया घर में काफी देर तक अथर्व नहीं दिखाई दिया तो परिजनों को चिंता सताई पास पड़ोस में देखा पर पता ना चल सका अथर्व की चाची ने जब आइसक्रीम बॉक्स को खोला तो आइसक्रीम बॉक्स में अथर्व को देखकर दंग रह गई अथर्व को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया

इंसेट
लॉक बना मौत का कारण
वार्ड नंबर 7 के गंभीर समस्या से जूझ रहे अजय गुप्ता के छोटे पुत्र अथर्व की मौत का कारण आइसक्रीम बॉक्स का लॉक बन गया जब अथर्व लुका छुपी का खेल खेलते हुए आइसक्रीम बॉक्स में छिप गया तो ढक्कन बंद होती है लॉक लग गया और आइसक्रीम के बॉक्स का लॉक नन्हे अथर्व के सर से जोर लगाने पर भी नहीं खुला और दम घुट कर उसकी मौत हो गई

इंसेट
काश स्कूल चला जाता तो नहीं होती मौत
पूरनपुर नगर की सेंट जोसेफ स्कूल के यूकेजी बी के छात्र अथर्व गुप्ता कीआइसक्रीम बॉक्स में दम घुटने से मौत होने पर हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात थी कि काश यदि अथर्व स्कूल चला जाता तो शायद काल के ग्रास से बच जाता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000