
अथर्व गुप्ता की मौत पर ग़मगीन हुआ सेंट जोसेफ स्कूल
शोक सभा के बाद छुट्टी की गई स्कूल का पूरा स्टाफ मृतक के घर पहुंचा, संवेदना प्रकट की।
नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के यूकेजी के छात्र अथर्व गुप्ता की आइसक्रीम की ठेली में गिरने की वजह से मृत्यु हो गई थी। खबर सुनकर पूरा सेंट जोसेफ परिवार शोक में डूब गया। स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई। दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए मैनेजर फादर चिन्नाप्पन ने शोक सभा कर प्रार्थना की जिसमे कई अभिभावक भी शामिल हुए।उसके बाद स्कूल के स्टाफ के साथ प्रबंधक, प्रधानाचार्या ओ सहकर्मी मृतक के घर कलीनगर पहुंचे। परिजनों को अपनी संवेदनाए प्रकट करते हुए परिवार को इस बड़े दुख की घड़ी में सब्र देने की प्रार्थना की। बता दें कि अथर्व सेंट जोसेफ स्कूल में यूकेजी का छात्र था और घटना के रोज़ वो स्कूल नही आया था। अगर वह स्कूल आ जाता तो शायद आइसक्रीम की ठेली में ना गिरता। लेकिन बताते हैं चोट लग जाने की वजह से परिजनों ने उसे स्कूल से रोक लिया था और यह सब विधि का विधान था कि उसे मौत अपनी आगोश में बुला रही थी प्रधानाचार्य सिस्टर अंजली सिस्टर मरीशा सिस्टर सुदीप्ति मनवीर सिंह रोनाल्ड परेरा रविकांत दीक्षित एलएम नेगी जॉइस परेरा हेमा नेगी राखी जयसवाल सहित सहकर्मी संवेदना प्रकट करने मृतक के आवास पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें