
36 घंटे बाद हरीपुर बिजलीघर से शुरु हुई बिजली आपूर्ति, 5 मिनट बाद बंद काटी, उपभोक्ताओं में रोष
पूरनपुर। पूरनपुर डिवीजन के हरीपुर बिजली घर में कल दोपहर में फाल्ट आ गया था। जिसे 24 घंटे बाद भी ठीक ना करने पर पूरे मामले की ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी । मंत्री जी की फटकार पर अधिकारी चेते और
बरेली से सामान मंगवा कर आज मरम्मत कार्य कराया गया ।शाम 6:30 बजे बिजली घर से आपूर्ति शुरू की गई। 36 घंटे बाद बिजली मिलने से लोगों ने राहत महसूस की है । बताया जा रहा है कि बिजली घर में उगी घास को साफ करने को
लेकर ट्रैक्टरचालित यंत्रों का प्रयोग किया गया। इससे केबिल कट गई और ब्रेकडाउन हुआ । पूरनपुर के एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकता से काम करा कर बिजली घर
Thanks for Calling Mvvnl Customer Care Centre. Your Complaint Registration no. is MV0108191551 , you may be contacted from 5224401912 for further information.
ठीक कराया गया। इस दौरान काफी लोग हेंडिल पर जमा रहे। उपभोक्ताओं ने बताया कि 5 मिनट बाद बिजली फिर काट दी गई। इससे रोष बढ़ रहा है। ट्वीटर पर यह ऊर्जा मंत्री को यह भेजा गया था संदेश-
शाम को हुआ निराकरण
Dear Customer, your complaint of SUPPLY RELATED with Complaint No. MV0108191551 is resolved. Thank You
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें