अपर जिलाधिकारी ने किया बालक आश्रय ग्रह का निरीक्षण
पीलीभीत। अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा खुला आश्रय गृह (बालक) पीलीभीत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में संचालित समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण के समय जिला निरीक्षण समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, योगेन्द्र मलिक क्षेत्राधिकारी सदर, स्वास्थ्य विभाग से डा. आरके सक्सेना, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. दीनबन्धु शुक्ला, स्वयंसेवी संस्था दिव्य आर्ट एवं प्रशिक्षण संस्था पीलीभीत की संचालिका सुश्री अंजुरानी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण संस्था पीलीभीत के संरक्षण अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें