
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में दौड़े बच्चे, संकुल प्रभारी ने दिखाई झंडी
घुंघचाई। संकुल स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता में संकुल प्रभारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। खेल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों ने बच्चों को जागरूक किया। घुंघचाई संकुल के अंतर्गत सिमरिया घाटमपुर डूडा मदारपुर सहित कई विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।
प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर संकुल प्रभारी रवीकांत शुक्ला ने शुभारंभ किया। इस दौरान कन्या जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में खो खो कबड्डी वालीबॉल अंताक्षरी बैडमिंटन चक्का फेंक प्रतियोगिताएं हुई बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई इस प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय और परिषदीय विद्यालय के बच्चे शामिल हुए शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बताया कि खेल की प्रतिभाओं से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरव दिलवाया है।इस दौरान यहां पर सर्वेश स्वर्णकार सूर्यकुमार अर्जुन सिंह संतोष पासवान सायरा बानो सुमन बाजपेई मुक्ता प्रसाद अनुपम शुक्ला ओमप्रकाश प्रेम कुमार सहित सहित शिक्षक मौजूद रहे।
पंडित लोकेश त्रिवेदी की कलम से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें