
गुजराती छोरी को नहीं भाई यूपी के प्रेमी के गांव की आवोहवा, पुलिस बुलाकर उतारा इश्क का भूत
बिलसंडा। यूपी के छोरे का गुजराती छोरी पर दिल आ गया। दोनों के बीच इश्क भिड़ा और यूपी आ गये लेकिन छोरी को छोरे के घर की आवोहवा रास नहीं आई और भाई को भेज दिया मोबाइल पर संदेश। फिर क्या गुजराती पुलिस के साथ टूट पड़े छोरी के भाई छोरे के घर,थाना बिलसंडा पुलिस ने भी साथ दिया और दे डाली छोरे के घर दबिश। बहरहाल छोरी थाने आ गयी। मामला उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव करनैइया का है। यहां के के पाल का छोरा पवन पिछले कुछ समय से गुजरात प्रदेश के एक टोल प्लाजा पर नौकरी कर रहा था, कि उसका दिल गुजरात के थाना वाई के गांव नपुरा की एक छोरी पर आ गया। दोनों में इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों मौका पाकर भाग आये। दोनो यूपी में लड़के के घर आ गये। शादी की रस्म और दावत की तैयारियां चल ही रही थी, कि छोरी को लड़के के गांव का रहन-सहन और आवोहवा रास नहीं। आयी फिर क्या छोरी ने अपने घर मोबाइल से संदेश नाम पता सहित भेज दिया और बहन को ढूंढ रहे उसके दोनों भाई गुजरात पुलिस के सिपाही उपेंद्र पटेल और प्रकाश के साथ थाना बिलसंडा पहुंचे। यहां के थाना प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने भी लड़की पक्ष की काफी मदद की तथा थाना पुलिस भेजकर लड़की को बरामद करा लिया है। इस तरह कुछ समय मे ही इश्क का भूत उतर गया। यह कहानी चर्चा में है।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें