♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक बाबूराम पासवान ने वीरांगना ऊदा देवी का शहीदी दिवस मनाया, पासी समाज की भीड़ उमड़ी

शहीद दिवस पर वीरांगना ऊदा देवी को किया गया याद

-पूरनपुर में पासी समाज और भाजपा ने आयोजित किया समारोह

-वक्ताओं ने वीरता का बखान करके दी श्रद्धांजलि

इस लिंक से देखें खबर-

https://youtu.be/BuszBkB1SnY

पूरनपुर। वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर पूरनपुर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी वीरता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने उनकी वीरगाथा का बखान किया।
भाजपा और पासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वीरांगना ऊदा देवी का देश की आजादी में प्रमुख योगदान है। हम सब उनके ऋणी हैं। देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाली इस वीरांगना पर हम सबको गर्व है। कार्यक्रम के आयोजक विधायक बाबूराम पासवान

ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी समाज की वे महान योद्धा थीं जिनको देश ही नहीं विदेश तक के इतिहासकारों में सराहा है। इस महान क्रांतिकारी ने एक साथ तीन दर्जन ब्रिटिश सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया था। बेगम हजरत महल की सेना ने ही देश में स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में बिगुल फूंका था जिसमें वीरांगना ऊदा देवी सबसे आगे थीं। उन्होंने कहा कि हम सबको वीरांगना ऊदा देवी की शहादत को याद रखना चाहिए। यह समाज के हित में है और देश के भी हित में हैं।


पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी व विशिष्ट अतिथि भाजपा विस प्रभारी रवि रस्तोगी ने भी उनकी वीरता पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि भाजपा पहले से ही शहीदों को सम्मान देती आई है। मुख्यमंत्री रहते राजनाथ सिंह ने वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा लगवाई थी। भाजपा नेता रितुराज़ पासवान ने उनकी वीरता के किस्से सुनाते हुए श्रद्धा सुमन समर्पित किये।

यहां जैतराम पासवान, राजमणि पासवान, बलवंत पासवान, रामलखन, रामनिवास, मनोज कुमार, राकेश, संतोष पासवान, वीरपाल, सुरेश पासवान, अरविंद पासवान, अवनीश, आनंद पासवान, नरेश पासवान, मुकेश पासवान, भाईलाल पासवान, देशपाल पासवान, हरिप्रकाश पासवान, होरीलाल, विजयपाल पासवान, हरिप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

इस लिंक से देखें पूरी खबर-

https://youtu.be/BuszBkB1SnY

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image