♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सुस्वागतम् 2019 : कहीं नेटवर्क जाम तो कहीं फुल हुए इनबॉक्स

विविध प्रकार के संदेशों के आदान प्रदान का सिलसिला जारी, अन्य कंपनियों का झटका, जियो ने दिया सहारा

 

पीलीभीत : बजरंगवली के दिन मंगलवार से 2019 का सुखद आगाज हो गया। रात के 12:00 बजे मरते हैं लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया देर रात तक चोटियों का क्रम चलता रहा पार्टियों का कर चलता रहा फोन करके या लोगों ने शुभकामनाएं दिन वही मैसेज इस तरह पर से अधिकांश लोगों के फोनों की मेमोरी फुल हो गई कहीं-कहीं नेटवर्क ने भी दगा दिया सुबह होते ही लोगों ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया काफी लोग देवी-देवताओं के दर्शन करने रवाना हुए तो कुछ ने पर्यटन स्थलों की राह पकड़ी विविध प्रकार के संदेश लोगों को लगातार मिल रहे हैं इनमें से कुछ चुनिंदा संदेशों को हम यहां आपसे साझा कर रहे हैं।

 

इस तरह के संदेशों से गुलजार है सोशल मीडिया

उठाओ वक्त को, उस ताक़ पे रख दो जहां से वह
न कह पाये, न सुन पाये, न कोई चाल चल पाये
अलविदा 2018
Good morning

*बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी के कदमों मे बिछ रहा है*
*लो इक्कीसवीं सदी को उन्नीसवाँ साल लग रहा है*।।
“ज़िंदगी भर मौत के लिए दुआ करते रहे खुदा से,
और जब जीना चाहा तो दुआ क़बूल हो गई !!”
मेरी ओर से :
2018 का शुक्रिया 🌹

कैलेंडर बर्ष 2019 में सबका मंगल हो,सब स्वस्थ रहें, देश में शांति बनी रहे।
आपस में भाई चारा बना रहे ।
हमारी ओर से सभी को इस अवसर पर शुभकामनायें एवं बधाइयाँ। 💐💐

आप सभी को नववर्ष मङ्गलमय हो।माँ विन्ध्यवासिनी एवं बाबा विश्वनाथ की कृपा आप एवं आपके परिवार पर बनी रहे। यश,कीर्ति एवं सम्मान प्राप्त होता रहे ऐसी मेरी भगवान श्री हरि एवं माँ लक्ष्मी से प्रार्थना है 🌹🌸💐🌹🌸💐🌹🌸💐🌹🌸💐🌹🌸💐

तेरी इक आवाज़ पे हाज़िर होना, तुझसे चाहत का असर है
वरना फ़ुर्सत हमको भी नही मिलती,मसरूफ़ हम भी रहते है !!
नए साल की आप सबको दिली मुबारकवाद।

प्रातः काल की प्रथम किरण से प्रारंभ होने वाले नये वर्ष में आपको व आपके परिवार को
सुख , शांति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, समृध्दि, साधना, संस्कार, करुणा,दया, सफलता, प्रसन्नता, और आरोग्यता मिले।।
नये साल 2019 की अनेक शुभकामनाओं के साथ
आप और आपके परिवार को हमारी तरफ से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं।

*गणेश हरें सब विघ्न आपके*
*लक्ष्मी बैठें दोनों हाथ*
*खुशियाँ आपके सदा* *कदम चूमें तरक्की हो दिन रात।*
*कान्हा आपको दें कामयाबी.*
*राधारानी दें आपको प्यार.*
*नव वर्ष यह सब दे आपको.*
*यही दुआ है मेरी आज*
*आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनायें*

नये वर्ष के नये सूर्य की नयी किरण की अरुणाई।
हरे मनोमालिन्य जगत का सबको होवे सुखदाई।
नववर्ष की हार्दिक मंगल कामनाएँ।

सुबह गुनगुनी, गर्म दोपहर और महकती शाम मिले।
जो गुमनाम रहे जीवन मे, उनको कोई नाम मिले।
नए साल का सूरज चमके शहरों, गांवों, कस्बों में,
मेहनतकश लोगों के श्रम का दाम मिले इनाम मिले।
भौरें, कलियां, फूल, तितलियाँ, मेरी कलम के साथ रहें,
जिन हाथों में काम नहीं है, उन हाथों को काम मिले।
गांधी, नेहरू, सन्त विनोवा, ये पटेल का देश कहे,
लोकतंत्र के इस गुलशन से हमको नया कलाम मिले।
हिंसा, नफरत, दहशतगर्दी को दुनिया से विदा करें,
प्रेम, एकता, सद्द्भावों का , वैभव, बस पैग़ाम मिले,
अंग्रेजी नया साल 2019 मंगलमय हो।

*नये साल* की सुबह के साथ….2019
उगता हुआ सूरज यही दुआ करे,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए।
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको !
*साल* जरूर बदल रहा है, लेकिन साथ नहीं।
स्नेह सदा बना रहे !….
…….समस्त क्षेत्र और जनपद, प्रदेश एवं देश की आवाम को 2019 नए साल की दिली मुबारकबाद …..

There are a lot of things in the world yet to be seen and experienced. Live your life, explore new horizons, go for new adventures this New Year and you will not regret it. I hope this New Year brings Love and Joy in your life

#नव वर्ष मंगलमय हो
नव निर्माण का संकल्प लें
सर्व हितकारी हो ये नव वर्ष
नव किसलय सा प्रफुल्लित हो
शांति का संदेश हो ये नव वर्ष
कोई रहे ना दुखी और निर्धन
सबका आनंदमय हो ये नव वर्ष
सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय
मंजिल का सोपान हो ये नव वर्ष
हर और छाए सुख और समृद्धि
बादल बरसे और बहे शीतल पवन
किसानों को मंगलमय हो नव वर्ष
ना रहे धरा पर ऊँच नीच भेदभाव
ना हो कन्या हत्या का जघन्य पाप
बेटियों के लिए सुखद हो ये नव वर्ष

खेतों की मेड़ों पर धूल भरें पाँव को
कोहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएँ
जांते के गीतों को बैलों की चाल को
करघे को कोल्हू को मछुए के जाल को
नए साल की …….
इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को
चौके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को
नए साल की…….
वीराने जंगल को तारों को रात को
ठंडी दो बूँदो में घर की हर बात को
नए साल की ……..
इस चलती आँधी में बिखरे हर बाल को
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़्याल को
नए साल की ……
कोट के गुलाब और जूड़े के फ़ूल को
हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को
नए साल की …….
उनको जिन्होंने चुनचुन कर ग्रीटिंग लिखे
उनको जो अपने गमलों में चुपचाप खिले
नए साल की शुभकामनाएँ।

(सोशल मीडिया से)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000