हर्षोल्लास से मनाई जा रही हरियाली तीज, मेहदी सजाने में प्रथम रही निधि
बिलसंडा। हरियाली तीज पर डा. गंगाराम मेमोरियल इंटर कालेज में हुई मेंहदी प्रतियोगिता में निधि प्रथम स्थान पर रही। कालेज में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।प्रतिभागी छात्राओं में अनामिका शर्मा, अंशिका मिश्रा, लक्ष्मी राठौर, कामिनी त्रिवेदी, काजल, प्रतिमा देवी, शालिनी, नीतू, राधा, आंशिनी, निधि पटेल, अनुराधा जायसवाल, सैफाली, लता, साक्षी, कंचन, पलक पाठक, शिखा, प्रियंका, प्रभा देवी, गुंजन, अनामिका, तिरंगा, आरोही, सुनीता, प्रीति, ने अपना जौहर दिखाया। निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षिकाओं ने प्रथम स्थान पर निधि, द्वितीय पर सैफाली व तृतीय पर आस्था को चुना गया। कालेज के प्रबंधक सीताराम राठौर ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें