
बिलसंडा नहर में मिली अधिकटी लाश, हड़कंप
बिलसंडा। नहर में अधकटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली फैल गई।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव भदेंगकंजा के समीप नहर से एक अधकटी लाश पुलिस को बरामद हुई है। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। । विदित हो कुछ समय पहले भी इसी नहर में गांव नगरारता के पास एक अधकटी़ लाश मिली थी। इसके अलावा इसी नहर के समीप के गांव खुटराया की एक लड़की
की लाश कब्र से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। जो आज पता नहीं चली। क्षेत्र में इस नहर में पुलिस को अधकटी लाश मिलने से सनसनी फैला गयी। अहम बात यह है, कि इस तरह से लाश मिलने का सिलसिला जारी होने व इसका खुलासा न होने से आम जनमानस के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार गहरी होती जा रही है। शनिवार को भदेंगकंजा के पास नहर में इस लाश के और मिल जाने से लोग भयभीत हैं। यहां मौके पर थाना बिलसंडा पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस लाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें