
शारदा सागर की तलहटी में आतंक मचाने वाले तेंदुए ने खिंचवाई अपनी फोटो
माधोटांडा। एक्शन और क्लिक की आवाज के साथ कैद हो गई भारत नेपाल सीमा पर आतंक मचाने बाले तेंदुए की वन विभाग के द्वारा लगाए गए कैमरे में तस्वीर अब होगी मानीटरिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल वन्य जीव संपदा और वनस्पति से परिपूर्ण अक्सर यहां के वन्य जीव जंतु जंगल से बाहर निकल कर अपनी आमद आबादी वाले क्षेत्रों में करा देते हैं इतना ही नहीं इन की आमद इतनी खतरनाक हो जाती है कि यह लोगों के लिए काल बन जाते पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही वन क्षेत्र से निकलकर एक तेंदुआ लगभग 2 सप्ताह से भारत नेपाल सीमांत नौजल्हा नकटाह, पुराना ताल्लुक महाराजपुर, बालूमठ, आदि मैं अपनी दहशत कायम किए हुए हैं आये दिन तेंदुआ किसी ना किसी ग्रामीण की मवेशी को अपना निशाना बना रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने तेंदुए की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए चार कैमरे लगवाए तेंदुए की चहल कदमी की तस्वीर लगाए गए 1 कैमरे में कैद हो गई तेंदुए की अब लोकेशन वन विभाग आसानी से ट्रेस कर सकेगा और जल्द ही तेंदुए के आतंक से लोगों को राहत मिलेगी।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें