मुसलमान को जिन्दगी में एक बार हज करना है फर्ज : मुफ्ती साजिद हसनी
पूरनपुर – बरेली हज सेवा समिति व आल इण्डिया पैगामे अमन कोन्सिल की ओर से शहर से जाने बाले हाजियो के एजाज के लिए इस्तकवालिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया । पैगामे अमन कोन्सिल के पदाधिकारिये ने फूल मालाएँ पेश कर इस्तकवाल ” स्वागत “ किया । मुस्लिम धर्म गुरू मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने सफर ए हज के वारे मे विस्तार से बताया । उन्होने हज को जाने बाले हाजियों को हज की फजीलत व अहमियत के बारे मे विस्तार से अध्ययन कराया । मुफ्ती साजिद हसनी ने हज को जाने बाले रिटायर्ड एलैक्शन अफीसर शराफत हुसैन अंसारी उनकी वेगम सलमा वेगम’
सूफी इश्तियाक अहमद अंसारी लियाकती व उन्की बेगम नफीस बेगम, इकबाल अहमद अंसारी लियाकती व कौसर बेगम.लियकती
सद्दीक अहमद बरकाती व शाहजहां बेगम
सूफी हसीनुद्दीन व अनीसा बेगम
इमाम बख्श जहीरुद्दीन वसी अहमद आदि को हज की दुआ पढ़कर मक्का मदीना शरीफ के लिए रबाना किया । मक्का मदीना मे मुफ्ती साजिद हसनी व पैगामे अमन कोन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौफीक अहमद कादरी व बरेली हज सेवा समिति पदाधिकारियों ने हाजियों से अपने हिन्दुस्तान की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगने की अपील की । मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी ने बताया कि इस वर्ष हज को जाने बाले हाजी लोग शनिवार के रोज हज हाउस के लिए रवाना होगए । उनकी फ्लाइट 4. अगस्त सुबह 11:25 पर (परवाज करेगीं ) उड़ेगी । हज जाने वाले हाजियो को रूखसत करने वाले लोगो की भीड़ घण्टो लगी रही । मुफ्ती साजिद हसनी ने हाजियो को फूल मालाएँ पहनाकर मुबारकबाद दी । मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि मक्का मदीना दुनिया का सबसे पवित्र स्थान है । इस्लाम की बुनियाद पाँच चीजो पर है 1.कलिमा , 2.नमाज , 3.जकात , 4. हज , 5.रमजान माह के रोजे इस्लाम मे चैथा स्थान हज का है हज करना हर मुसलमान पर फर्ज है
जिंदगी मे एक बार हज करना बेहद जरूरी है । मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि हाजी लोग जब पहुँच जाए तो मस्जिद-ए नबवी के गेट नं0 1 से दाखिल होकर हुजूर-ए पाक अलैहिस्सलाम के रोजे पर हाजरी देकर गेट नं0 41 बावे बकी से बाहर आना है उन्होने सफर-ए हज के सारी दुआएं और तरीको के साथ हाजियो को मक्का मदीना रवाना किया । दूसरी इश्तियाक अहमद अंसारी के आवास पर सफर-ए मदीना काॅन्फ्रेन्स का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी ने की उन्होने इस्लाम के व हज करने के अरकान व हज की फजीलत व अहमीयत पर विस्तार से रोशनी डाली उलेमा ने भी तकरीरे की बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि पीलीभीत से 238 हजयात्री हैं पूरनपुर से सरकारी 45
प्राइवेट से पीलीभीत और पूरनपुर 21
आखिर मे मुफ्ती साजिद हसनी ने मुल्क के अमन अमान की दुआ मागीं- प्रोग्राम मे बाहर से व शहर के उलेमाओं ने भी तकरीरे की प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि मुफ्ती साजिद हसनी , मौलाना सूफी जकी लियाकती मौलाना सूफी अली अकबर काले मियां लिया लियाकती बोर्ड के जिला अध्यक्ष मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी डा0 महताब अंसारी , एडवोकेट मोहम्मद काजिम खान ऐ जे अन्सारी तौफीक अहमद कादरी. मोहम्मद सलमान सलमानी पापू लियाकती रिजवान लियाकती डा0 निहाल अहमद अंसारी आदि लोगों ने शिरकत की
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें