
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
बिलसंडा । सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होनै के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संजय जोशी युवा आगाज के मंडल अध्यक्ष रवि पंडित ने एक सामूहिक शिकायत पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक को सौंपा था पत्र में थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया निवासी आशीष कुमार पुत्र नरेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के बारे में कई बार आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया था। जबकि लोगों के हिदायत देने पर भी नहीं माना। उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा और पुनरावृत्ति करते हुए सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के बारे में पुनः टिप्पणी की गई। शिकायत करने वालों में रवि पण्डित मण्डल अध्यक्ष संजय जोशी युवा आगाज,शरद कुमार दुबे,परिचय अवस्थी,पीयूष मिश्र,कशिश जायसवाल,कुणाल अवस्थित (विकास भईया) मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के नन्दराम ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस पर
थाना प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने संबंधित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें