बिलसंडा में शिक्षक का 35 हजार से भरा बैग गायब
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव अकबराबाद के सेवानिवृत्त शिक्षक के पैंतीस हजार रुपए रखे बैग को किसी अज्ञात तत्त्व ने गायब कर दिया। शिक्षक ने यह रकम बैंक से आहरण की थी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है।
सेवानिवृत्त शिक्षक पोंशाकी लाल ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर की पृष्ठभूमि में कहा है, कि शनिवार को वह बिलसंडा की एसबीआई शाखा पहुंचा और पैंतीस हजार रुपए आहरण किए। रूपये एक बैग में रखे और बैंक से बाहर आकर मोबाइक पर बैग टांग दिया और कुछ आगे एक पेड़ के नीचे मोवाइक खड़ी कर पास के नल पर पानी पीने लगा। जैसे ही पानी पीकर घूमा तो देखा रूपयों सहित बैग गायब था।शिक्षक ने आस पास तलाश की तो कोई नजर नहीं आया। शिक्षक ने थाने में घटना की तहरीर दी है। पूलिंग बैग की सुराग कसी में जुटी है।
रिपोर्ट यूपी सिंह चौहान/मुकेश सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें