♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

केन्द्र-प्रशासित हो गये अब जम्मू-कश्मीर। मारा मोदी-शाह ने अर्जुन जैसा तीर

जय हो, जय जय हो

लाख बधाई आपको, हे मोदी! हे शाह!
कश्मीरी नेतागिरी, कर दी आज तवाह।
कर दी आज तबाह, कर दिया वादा पूरा।
ठूँस दिया लड्डूखोरों के मुखे धतूरा।
काश्मीर में नयी क्रान्ति लाकर दिखलायी।
राष्ट्र ‘देव’ दे रहा, आपको, लाख बधाई।
. .
केन्द्र-प्रशासित हो गये अब जम्मू-कश्मीर।
मारा मोदी-शाह ने अर्जुन जैसा तीर।
अर्जुन जैसा तीर लक्ष्य पर तनकर मारा।
पैंतिस ए सँग मिटी तीन सौ सत्तर धारा।
होगा लद्दाख भी नयी विधि से परिभाषित।
क्योंकि हुआ ‘जे.के.’ सँग वह भी केन्द्र-प्रशासित।

‘शेखों’ की ‘शेखी’ गयी, ‘काग-रेस’ की ऐंठ।
‘मुफ्तीयों’ के भी गये, आज हौंसले बैठ।
आज हौंसले बैठ, हो गये ‘मुफ्ती’ नक्की।
पीसेंगे गद्दार जेल में जाकर चक्की।
हुई बन्द पत्थरबाज़ों की रोका-टोंकी।
धूल चाटती दीखेगी शेख़ी शेख़ों की।

 

‘नेहरू’ के वंशज हुए, बिलकुल गंजे आज।
उस पर मोदी-शाह ने, बो दी ढँग से खाज।
बो दी ढँग से खाज, फिरेंगे अब खुजलाते।
माँगेंगे ‘इचगार्ड’ राह में आते-जाते।
मुदित ‘मुखर्जी जी’ के लगते मानद अंशज।
दुखी लगे मुफ्ती-ओ-शेख, नेहरू के वंशज।

‘गुलवलकर जी’ का हुआ पूरा सपना आज।
परम प्रफुल्लित हो रहा, हिन्दी-हिन्दु-समाज।
हिन्दी हिन्दु समाज, मिली पूरी आज़ादी।
अब न यहाँ होगी जन-गण-मन की बरबादी।
काश्मीर सचमुच होगा गौरव का टीका।
हुआ पूर्ण स्वर्णिम सपना गुलवलकर जी का।

आचार्य देवेन्द्र देव, बरेली।

यह मैसेज भी वायरल, कभी बोला, अब हुआ सच

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000