शेरपुरकलां जूनियर हाईस्कूल में विजेता खिलाड़ियों को बांटे इनाम
पूरनपुर। टंडोला मे हुई खेल कुद प्रतियोंगिता मे हुई इन खेलो मे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। आज मंगलबार को शेरपुरकलां के जुनियर हाई स्कूल मे विजेता बच्चो को पुरस्कार दिये गये।
नईम एडबोकेट एंव युनूस एडबोकेट हाजी मास्टर अब्दुल जब्बार और प्रधान पति हाजी रियाजतनूर ने बच्चो के सामने अपने अपने विचार रखे। उन्होने बताया कि इस प्रकार की खेलकुद प्रतियोगिताओ से बच्चों का शारीरिक विकास होता है साथ मे ही उनमें खेल भावना भाी बढ़ती है। स्कूल मे 50 मीटर 25 मीटर रेस जैसी कई रोचक खेलो का आयोजन किया गया बच्चो को गांव के सम्मानित लोगो के हाथों से सम्मानित किया गया।
इसमे.हाजी मास्टर जब्बार खां.नईम एडवोकेट. युनूस एडवोकेट. प्रधानपति हाजी रियाजतनूर खां. जुबैर रजबी.अरशद अर्श शैरी.सलमान खां.मीनू बरकाती.शहिद खां.आदि मौजुद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें