♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अंग्रेजियत पर भारी पड़ी आस्था, मंदिरों और उदगम तीर्थ पर उमड़ा मेला

तकिया मंदिर और गोमती उद्गम स्थल पहुंचकर की नव वर्ष की शुरुआत, बनाया भोजन और की पूजा अर्चना

पीलीभीत : यू तो नववर्ष की शुरुआत करने के लिए लोग अक्सर किसी हिल स्टेशन या रमणीक स्थल का चयन करते हैं पर जनपद पीलीभीत की शान लखनऊ शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली शाने अवध गोमती नदी के उद्गम स्थल फुलहर झील पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत की।

सर्वप्रथम पहुंचकर यहां पर श्रद्धालुओं ने मां आदि गंगा गोमती के जल से आचमन किया और माता के बहते हुए जलधार को प्रणाम किया। इसके बाद आदि गंगा उद्गम स्थल के नजदीक बने भव्य एवं विशाल मां आदि गंगा गोमती के मंदिर में जाकर माता की पूजा अर्चना भी की साथ आदि गंगा गोमती को अपने तपोबल से प्रकट करने वाले बाबा दुर्गा नाथ के मठ में भी जाकर दर्शन किए और उनसे अपने नव वर्ष मंगलमय होने की कामना भी की। श्रद्धालुओं ने गोमती उद्गम स्थल पर ही भोजन बनाकर भंडारे का भी आयोजन किया। गोमती उद्गम स्थल पर बने पार्क में पर्यटकों ने सेल्फी खींचकर आनंद उठाया।

तकिया मंदिर पर लगा मेला

तकिया दीनारपुर स्थित काली मां शक्तिपीठ पर सुबह से ही काफी अधिक श्रद्धालु उमड़े। लोगों ने देवी मां के दर्शन पूजन करके उनके समक्ष दीपक जलाए और प्रसाद चढ़ाया।

महंत बाबा सूरज गिरी जी महाराज से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद भी लिया। काफी अधिक संख्या में दुकानें लगी होने से यहां मेले सा नजारा नजर आया। लोगों ने मेले में खरीदारी की। महिलाओं ने इस दौरान ढोलक की थाप पर सुंदर भजन भी गाये।

मातेश्वरी गूंगा देवी मंदिर माती में रात को मनमोहक झांकियां सजाकर भजन कीर्तन हुआ। सुबह को पुजारी सचिन गिरि की अगुआई में भंडारा भी हुआ।

(गोमती उद्गम तीर्थ से कुँवर निर्भय सिंह, तकिया से विपिन मिश्र और माती से विनीत तिवारी की रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000