पूरनपुर में एसएसबी ने शहीद वाटिका सहित कई जगह किया पौधारोपण, जिले भर में रही कार्यक्रमों की धूम

नेकी की दीवार ने आयोजित किया था कार्यकम

-गोमती के त्रिवेणी घाट, और तकिया मंदिर में भी रोपे गए पौधे

पीलीभीत। जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस पर लाखों की संख्या में पौधे रोपे गए। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 101 पेड़ लगाए। 

और पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर ने भी पेड़ लगाए। सशस्त्र सीमा बल 49वीं वाहिनी के कमांडेंट जीएस गोस्वामी ने पूरनपुर के कारगिल शाहिद सुरेंद्र सिंह स्मृति वाटिका और किरण बिहार कालोनी में सैकड़ो पेड़

जबानों, वन विभाग और सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के सदस्यों के साथ मिलकर लगाए। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पौधरोपण के बाद उपनिदेशक नवीन

खंडेलवाल द्वारा वन वाचरों को गश्त हेतु साइकिलें व जरूरी सामान की किटें वितरित की गईं।

एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें पर्यावरण सुरक्षित रखने पर चर्चा हुई। कई स्कूल कालेजो, गांवों के तालाबों और देवहा व गोमती नदियों के तट पर भी पेड़ रोपे गए। 

हाथों में हथियार लेकर देश की सेवा करने वाले सशस्त्र सीमा बल के जवान आज हाथों में फावड़ा व कुदाल लेकर पूरनपुर

पहुंचे और किरण विहार व शहीद सुरेंद्र सिंह स्मृति वाटिका में पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम नेकी की दीवार द्वारा बचपन प्ले स्कूल में आयोजित किया गया था।


सर्वप्रथम वक्ताओं ने पर्यावरण पर विचार रखे। एसएसबी कमांडेंट जीएस भंडारी ने पर्यावरण को जरूरी बताते हुए पेड़ लगाने की वकालत की।

रेंजर पूरनपुर मो.अयूब मंसूरी व पत्रकार सतीश मिश्र ने भी विचार रखे। नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह व उनकी टीम ने बचपन स्कूल के गोपाल मिश्रा के साथ अतिथियों को सम्मानित किया।

इसके बाद अतिथियों को लॉक डाउन के

शॉक पुस्तक सतीश मिश्र द्वारा भेट की गई। महिला केडिट्स को

बचपन स्कूल की शिक्षिकाओ ने

पुस्तकें भेंट कीं। 

किरण बिहार व कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह लवाना स्मृति वाटिका में जवानों ने पेड़ लगाए।

महिला जवान भी पीछे नहीं रहीं। यहां ब्रजमोहन खंडेलवाल, रामपाल पांडे, डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सिंह, वीरेंद्र खंडेलवाल, मनोज यादव, वन दरोगा कपिल कुमार, रोशन लाल अग्रवाल, पत्रकार रामनरेश

शर्मा व राजकुमार राठौर सहित काफी लोग मौजूद रहे। संचालन अशोक खंडेलवाल ने किया। उधर गोमती के त्रिवेणी घाट पर

मंदिर कमेटी के प्रबंधक लछमन प्रसाद वर्मा, आरएसएस ब्रज प्रान्त अभिलेखागार प्रमुख ललित जी आदि ने हवन पूजन कर पेड़ लगाए।

लक्ष्य एकेडमी में हवन पूजन के बाद चेयरमेन रवि गुप्ता ने

कालेज परिवार के साथ पेड़ रोपे।

तकिया मंदिर पर महंत बाबा सूरज गिरी महाराज के साथ गोपाल मिश्र व गायत्री मिश्र ने पेड़ लगाए। गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने 108 पौधे लोगों को भेंट किये।

शिव शक्ति धाम मंदिर अशोक कालोनी में पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने पौधरोपण किया।

बिजली घर पर अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने पेड़ लगाए।

नेकी की दीवार की प्रेस विज्ञप्ति

वृक्षों के अभाव में जीवन का कोई मूल्य नहीं बोले -एसएसबी कमांडेंट

*एसएसबी, सामाजिक वानिकी और नेकी की दीवार ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण*
वृक्षों के अभाव में मानव के जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए धरा पर हमें अधिक से अधिक पौधों को रोपण और उनका संरक्षण करना चाहिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के किरन विहार कॉलोनी के बचपन प्ले स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी बोले पौधारोपण के कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी पौधारोपण किया और पर्यावरण दिवस की महत्ता बताई।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर की सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के आव्हान पर सामाजिक वानिकी एवं एसएसबी ने संयुक्त रुप से नगर में किया पौधारोपण और निशुल्क वितरित किए पौधे। संस्था के इस कार्य की लोगों ने की जमकर प्रशंसा। कार्यक्रम की शुरुआत किरण विहार कॉलोनी के बचपन प्ले स्कूल से हुई जहां सर्वप्रथम 49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने पौधारोपण के साथ की उन्होंने इस मौके पर लोगों से अधिक से अधिक और लगाने और उनके संरक्षण की भी बात कही एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सिंह ने पौधारोपण करने के उपरांत कहा जीवन जीने के लिए हमें ऑक्सीजन की अति आवश्यकता होती है और हमारे वृक्ष हमारे पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं इसलिए अभी हाल ही में हमने ऑक्सीजन की किल्लत का सामना किया और पौधों की महत्वता भी जानी इसलिए वृक्ष धरा पर हमारा जीवन है सामाजिक वानिकी के पूरनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अयूब ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है सामाजिक वानिकी सदैव इसके लिए तत्पर तैयार है

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000