
पूरनपुर में कैसे हो जल संरक्षण, पाट दिए गए 67 में से 40 तालाब, जिम्मेदार मौन
पूरनपुर। प्रशासन ने सेंट जोसेफ स्कूल के तालाब को जल संरक्षण के नाम पर खोद दिया परंतु दूसरे कई तालाब हैं जिन्हें खोदने का साहस प्रशासन नहीं कर पा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि इन बड़े तालाबों से मैं ही जल संरक्षण संभव था। सुडकुआं ताल एवं पीलीभीत रोड के तालाबों को नगर पालिका द्वारा कचरे से भी पटा गया है। प्रशासन की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मामला उछल रहा है और लोग प्रशासन को कार्रवाई के लिए चुनौती दे रहे हैं । मीडिया द्वारा इस मामले को ना उठाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया जताई जा रही हैं। आरएसएस से जुड़े अंशु गुप्ता की फेसबुक पोस्ट में देखिए कि क्या कहना है उनका-
सोशल मीडिया पर लग रहे ऐसे आरोप
जल संरक्षण की उड़ाई धज्जियां।
नगर पालिका पूरनपुर कूड़ा डालकर पाट चुकी है 3 तालाब,उन पर कब और क्या कार्यवाही होगी?
1- दो तालाब पीलीभीत रोड LIC के सामने
2- एक तालाब हरीबाबू के खेत के बीच लगभग तीन. एकड़ का
एक देश, एक प्रकार का अपराध, लेकिन कार्रवाई अलग-अलग!
चुप क्यों है मीडिया?
कहां गई प्रशासनिक हनक?
एक हकीकत यह भी, 67 में से 40 तालाबो पर कब्जे, बन गए मकान
पूरनपुर नगर व पूरनपुर देहात में कुल 67 तालाब ग्राम समाज के हैं। इनमें से 40 तालाबों पर कब्जा करके या तो मकान बना लिया गया है या प्लाटिंग की जा रही है। यह बात स्थानीय अधिकारी खूब जानते हैं लेकिन इन तालाबों को खाली करके खुदवाने का साहस अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। अगर निष्पक्ष कार्रवाई हो तो सैकड़ों एकड़ तालाब मुक्त हो जाएंगे और जल संरक्षण बेहतर तरीके से हो सकेगा परंतु शायद इस बारे में प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले पा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें