
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं निपटी समस्याएं, धरना जारी
👉मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहा जिला प्रशासन पीलीभीत!
👉मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आदेश भी ठंडे बस्ते में!
कलीनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि उनके सामने मुख्य मंत्री व श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्य के आदेश कोई मायने नहीं रखते आपको बताते चलें कि गत् 11 जून से भारतीय किसान मजदूर यूनियन-राष्ट्रवादी संगठन की महिलाओं द्वारा भ्रष्टाचार, मनमानी एवं भू-माफियाओं को संरक्षण दिये जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन आन्दोलन चलाया जा रहा है आन्दोलन को आज पूरे दो महीने हो गए हैं इस बीच केन्द्र व राज्य सरकार को सैकड़ों ज्ञापन व रजिस्टर्ड शिकायती पत्रों के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया जाता रहा है और शासन स्तर से निष्पक्ष प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश भी जिला प्रशासन को दिये गये परन्तु जिला प्रशासन ने कार्रवाई तो दूर न तो आन्दोलनकारियों का हाल जानने की कोशिश की और न ही अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया गया जिला प्रशासन की इससे बड़ी मनमानी और क्या होगी की दौरान आन्दोलन भूखहड़ताल पर बैठीं कई
आन्दोलनकारी महिलाओं की तबियत बिगड़ गई जिन्हें 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तथा कल भी भूखहड़ताल पर बैठी महिला श्रीमती मालान्चो सरकार की हालत अचानक बिगड़ गई जिसे 108 एम्बुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया परन्तु न आन्दोलनकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए किसी डाक्टर को नियुक्त किया गया और न ही मांगों पर स्थलीय प्रभावी कार्रवाई की जा रही है जिससे आन्दोलनकारियों व जनता में काफी गुस्सा नजर आ रहा है जो कभी भी उग्र रूप ले सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें