गड्ढे में मिला तैरता मिला विक्षिप्त युवती का शव, हड़कंप
बिलसंडा।थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। काफी समय बाद स्थिति तब सामान्य हो सकी जब उसके मां बाप ने आकर उसकी शिनाख्त की और उसे विक्षिप्त बताया।
थाना क्षेत्र के गाँव ईंटगांव की नहर के समीप गड्ढे में आज दिन में एक 19 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ, तो हडकंप मंच गया। तमाम भीड़ और ईंटगांव चौकी की व बिलसंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसी बीच भीकमपुर निवासी नत्थूलाल राना उसकी पत्नी सुमित्रा देवी भी मौके पर पहुंच गये,जिन्होंने यवती का नाम पूजा (19) बताया और पुत्री होने की पुष्टि की।यह भी बताया कि मेरी पुत्री पूरी तरह से मानसिक विक्षिप्त थी। मैं उसे जंजीरों में बांधकर रखती थी, किसी तरह छूट कर घर से निकल ग्ई, और गायब हो गई।उसे काफी ढूढा परंतु नहीं मिली ।आज उसका शव ईटगांव नहर के पास गड्ढे में पड़ा देख मृतका की मां और बाप विलख उठे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें