अकाल एकेडमी कजरी में आयोजित साइंस क्विज में अभय हाउस ने मारी बाजी

पूरनपुर। कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल एकेडमी में सटरडे एक्टिविटी के रूप में आयोजित की गई साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अतुल हाउस के सौजन्य से किया । इसमे कक्षा 9 एवं 10 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अभय,अजय अमूल एवं अतुल हाउस की ओर से प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें अभय हाउस के प्रतिभागियों ने सबसे ज्यादा अंक हासिल करके प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता का संचालन कनक त्रिपाठी एवं गुरमुख सिंह ने किया ।इस मौके पर हेड कॉर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया ।प्रधानाचार्य सिमरन कौर थिंड ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । इस मौके पर विमल कुमार ,अवतार सिंह, अमित कुमार वतनप्रीत सिंह, जीवन कुमार फिलिप जेवियर आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image