सुपसिद्ध संत लाल बाबा की 35वीं बरसी पर मंदिर पर हुआ भंडारा, पहुँचे साधु संत
अमरैयाकलां (पीलीभीत)। संत लाल बाबा की 35वीं बरसी धूमधाम से मनाई गई। बरसी के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशाल भंडारा हुआ। जिसमें तमाम साधु-संतों के अलावा कई गांवों के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
तहसील पूरनपुर से करीब छह किलोमीटर दूरी पर पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर गांव अमरैयाकलां में संत लाल बाबा का प्राचीन स्थल मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र हैं। मान्यता है कि जो श्रद्धालु मंदिर परिसर की परिक्रमा कर सच्चे मन से सीताराम-राधेश्याम का जाप करते है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। संत लाल बाबा की 35वीं बरसी के उपलक्ष्य में पुजारी बाबा रामबहादुर दास ने पूजा अर्चना कर भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। धार्मिक समारोह में बाबा पूरनदास, रामबहादुर दास, मोहनदास, मुरारीदास, नेतराम, बनवारीदास, बालकराम, वीरू राजपूत, मनोज राजपूत, घनश्याम, चंद्रपाल, सोनू, प्रेमपाल, लालाराम, रामगोपालदास, धर्मदास, छोटेलाल, रामप्रसाद, दयाराम, मोहन आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें