
खोई भैस खोजने गए 2 ग्रामीणों को वनकर्मियों ने मारी गोली, एक की मौत
पीलीभीत। जंगल में खोई भैंस खोजने गए दो ग्रामीणों को कहासुनी होने पर वन कर्मियों ने गोली मार दी। मौके पर ही एक ग्रामीण की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। सूचना मिलने पर गांव के लोग पहुंच गए। इस पर वनकर्मी मौके से भाग गए । बड़ी घटना होने से हजारा थाना क्षेत्र के टाटरगंज में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम व एसपी मौके पर पहुंच रहे हैं।
भारत नेपाल सीमा के पास हजारा थाना क्षेत्र के ग्राम टाटरगंज निवासी कुलवंत सिंह (27) पुत्र बुद्वसिंह, साधु सिंह (25) पुत्र दिलीप सिंह,सुखवीर सिंह (26) अपनी भैंस ढूंढने के लिए गए हुए थे। साधु सिंह के मुताबिक उन लोगों के पशु कहीं चले गए थे। इस दौरान गांव के बाहर संपूर्णानगर वन रेंज के पास फारेस्टर कन्हईलाल और दो अन्य वनकर्मी मिल गए। पड़ोस में ही संपूर्णानगर वन रेंज का एरिया है इसीलिए वन कर्मियों को शक हुआ। फारेस्टर कन्हई लाल, वॉचर निर्मल सिंह,बिल्लू सिंह ने पूछताछ शुरू की। इस बीच कुछ विवाद हो
गया और विवाद के बाद वन विभाग के फारेस्टर ने गोली चला दी। गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साधु सिंह मामूली रूप से घायल हो गया। तीसरे ग्रामीण सुखवीर सिंह के कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। इसकी भनक जब गांव में लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पुलिस को मिली तो डीएम वैभव श्रीवास्तव,एसपी मनोज कुमार सोनकर
समेत पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। बवाल की आशंका को लेकर कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया है। एसपी मनोज कुमार सोनकर का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया जा रहा है।
फिलहाल इलाके में पूरी तरह शांति है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। ग्रामीण वनकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता