ग्राम पंचायतों का अब डोंगल से होगा पेमेंट, ब्लॉक सभागार में हुई पीएफएमएस की मीटिंग, प्रधान सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

पूरनपुर। ब्लाक में सभागार में पी एफ एम एस की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें प्रधानों को डोंगल संबंधित सहायक विकास अधिकारी जुगल किशोर बाजपेई ने अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दिया। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना, दिनेश राणा, मोहम्मद इरफान, जितेंद्र सहित कई सचिवों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रधानों को किस प्रकार

डोंगल से कार्य किया जाएगा इससे संबंधित जानकारी दी गई। मीटिंग में प्रधान संगठन के मंडल महामंत्री हाजी रियाजत नूर खान ने सभी प्रधान साथियों को संबोधित करते हुए कहा इस सरकार ने जो डोंगल व्यवस्था शुरुआत की है इस व्यवस्था को हमें सब लोगों को साथ देना चाहिए। इस सिस्टम के लागू होने से पारदर्शिता आयेगी। हमें आपको कहीं भी किसी की समस्या आने पर अपने प्रधान संगठन के बीच में रखें और अपने सचिवों से भी जानकारी व सलाह ले लें ।

मीटिंग में यह प्रधान रहे मौजूद 

प्रधान परमजीत सिंह काका, राम मूर्ति, इस्लाम खा, राशिद खा गुड्डू, सफीउल्ला, उवेद वेग, हसीनउरहमान, अवदेश शर्मा , अनूप शर्मा,  रामनिवास शर्मा,  जगदेव सिंह ,सम्मू, सादिक ,परमजीत पम्मा, रामपाल सिंह, जमलुद्दीन, ओम प्रकाश पांडे, अरुण मिश्र,  सियाराम, रामकृष्ण सहित सैकड़ों प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image