
वन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को डीएम एसपी को सौपा ज्ञापन
गौढियो में आग लगने का बहुचर्चित माम्रला, पूरनपुर सीओ और वनाधिकारी जांच करने मौके पर पहुचे
पीलीभीत : वन विभाग के कतमचरियो ने हनारा इलाके में गौढियो में आग लगा दी थी। कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद हजारा पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज नही किया। इसको लेकर आज डीएम को ज्ञापन सौपकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गईं।
इसमे जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह, सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां खान,संपूर्णानगर चीनी मिल के उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह बटन,नहरोसा ग्राम प्रधान समीउद्दीन आदि रहे। एसपी ने जांच के लिए पूरनपुर सीओ को मौके पर भेजा है। वन विभाग के बड़े अधिकारी भी जांच को पहुच गए हैं।
रिपोर्ट- बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें