राशन ना मिलने पर गजरौला मुस्तकिल के लोगों ने किया प्रदर्शन

गजरौला। कस्बा में मुस्तकिल की राशन कोटेदार मुख्तरी वेगम की सडक हादसे मे 21 मई को मौत हो गई। सप्लाई  इस्पेक्टर ने गजरौला सहराई कोटेदार को मुस्तकिल का राशन कोटा मई से बांटने को शौप दिया। गजरौला वासियों को राशन लेने में बहुत मुसीबत उठानी पड़ रही है। ग्राम वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें राजकुमार, सेवाराम ,किशन लाल, रोशन लाल, रामबेटी, सोमवती, लोंग श्री ,सूरज वती, प्रेमवती ,राम भरोसे, लीलावती, झम्मन लाल, शिवदास, महेश, रूपलाल, प्रताप, बबलू ,दुर्जन लाल, सूरज कली, रामकली आदि रहे। प्रदर्शनकारियो ने बताया कि ग्रामीण राशन लेने के लिए सहराई कोटेदार के यहां जाते हैं तो वो हमेशा बहाना बनाता रहता है कि उसकी मशीन नहीं चल रही। ग्रामीणों ने बरखेड़ा विधायक किशन लाल से शिकायत की उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है खुली बैठक करा दी जाए। बरखेड़ा विधायक किशनलाल ने सदर एसडीएम वंदना त्रिवेदी को अवगत कराया।

रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
12:30