आज डिस्कवरी चैनल के मेन वर्सेस वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ अनोखे अंदाज में नजर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
180 देशों में एक साथ होगा प्रसारित विशेष एपिसोड
आठ भारतीय भाषाओं में भी होगा प्रसारण
रामगंगा की उफनाती लहरों और मगरमच्छ ,बाघ , जहरीले सांपों और हाथियों के बीच नजर आएंगे विश्व के महान नेता नरेंद्र मोदी
पीलीभीत कुंवर निर्भय सिंह
दुनिया को रोमांच और एडवेंचर से वाकिफ कराने वाले डिस्कवरी चैनल पर आज दुनिया के 180 देशों में भारत के महान नेता नरेंद्र मोदी और एडवेंचर व्यक्तित्व के निडर और साहसी बेयर ग्रिल्स भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किए गए साहसिक और रोमांचित विशेष एपिसोड में नजर आएंगे
देश दुनिया को मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड के माध्यम से वाइल्ड लाइफ और रोमांच प्रेमियों को देश-दुनिया के एडवेंचर से वाकिफ कराने वाले डिस्कवरी चैनल के साहसिक और निडर एंकर बेयर ग्रिल्स ने भारत के उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क में विश्व के महान नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फरवरी माह में रामगंगा नदी की उफनाती लहरों पर हाथ से बनी नाव से मूसलाधार बारिश में पार कर जिम कॉर्बेट पार्क के बाघ तेंदुआ जहरीले सांपों और हाथियों के बीच एडवेंचर के दृश्यों को शूट किया इन दृश्यों को शूट करते हुए बहुत सी मुश्किलों का सामना भी बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पर दोनों लोगों ने साहस का परिचय दिया
आज रात 9:00 बजे डिस्कवरी चैनल पर होगा विशेष एपिसोड का प्रसारण
डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड के विशेष एपिसोड का प्रसारण आज सोमवार की रात 9:00 बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर गिल्स नजर आएंगे इस एपिसोड में मैन वर्सेस वाइल्ड लाइफ के एंकर बेयर ग्रिल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बचपन से लेकर राजनीतिक और साहसिक एवं वन्य जीव जंतुओं के बारे में जानकारी लेते हुए नजर आएंगे और बड़ी ही सहजता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सवाल का जवाब मुस्करा कर देते नजर आएंगे
एक साथ होगा 180 देशों में प्रसारण और भारत की 8 भाषाओं में
डिस्कवरी चैनल के विशेष एपिसोड मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड का रात 9:00 बजे एक साथ 180 देशों में प्रसारण किया जाएगा और भारत की आठ भाषाओं में प्रसारण होगा
हाथ की बनी नाव से पार की रामगंगा नदी की उफनाती लहरों को
जिम कार्बेट पार्क के बीच बहने वाली रामगंगा नदी के एक दृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के हाथ की बनी नाव से रामगंगा नदी की उफनती लहरों के बीच मूसलाधार बारिश होने के बावजूद बड़े साहस के साथ पार कर किया जो दृश्य अपने आप में रोमांचित कर देने वाला है
कौन है बेयर ग्रिल्स
देश दुनिया को अपने रोमांच से रोमांचित करने वाले डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड लाइफ के एंकर का नाम जब लोगों के सामने आता है तो खतरों से लोहा लेने वाले और जान को जोखिम में डालने वाले व्यक्ति की तस्वीर खुद-ब-खुद वाइल्डलाइफ प्रेमियों के सामने आ जाती है जो जंगल, पहाड़ ,नदी खतरनाक जीव जंतुओं की दुनिया में जान जोखिम में डालकर कीड़े मकोड़े खा कर लोगों को साहस से परिचय कराता है
बेयर ग्रिल्स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है यह ब्रिटिश साहस कर्मी लेखक और टेलीविजन एंकर है पिता सर माइकल ग्रिल्स कंजरवेटिव पार्टी के राजनेता है ग्रिल्स के दादा नोबिल फोर्ड और परदादा विलियम आगटस फोर्ड अपने जमाने के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी रहे
हर किसी को इंतजार है आज के शो का
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लगे उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क में फिल्माए गए दृश्यों को देखने के लिए पीलीभीत के बाशिंदे उत्साहित नजर आ रहे हैं वाइल्डलाइफ प्रेमी निशा सिंह, विमलेश सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, स्वाभिमान सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रीताक्षी सिंह, सृष्टि सिंह, स्मृति सिंह, खुशी सिंह, स्वाभिमान सिंह, श्रुति सिंह, श्रेयांश सिंह, पराग सिंह, इशरत खान, दिलदार अहमद, नफीस खा अतुल सिंह ,महिपाल सिंह का कहना है
डिस्कवरी चैनल के वर्सेस वाइल्ड लाइफ के आज के विशेष एपिसोड मे अपने चहेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक, जंगल एवं जीव-जंतुओं के प्रति अनोखी मिसाल देखने के लिए आज डिस्कवरी चैनल पर मिलेगी हर काम छोड़कर आज के इस एपिसोड को हम लोग जरूर देखेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें