
मस्जिद के लाउडस्पीकर से बताये फायदे तो बच्चों को लगवाये खसरा रूबेला के टीके
शेरपुरकलां : आज सुबह डाक्टरो की टीम शेरपुर कलां पंहुची और मदरसा दारूल हुदा मे पहला केम्प लगया गया। मोहम्मद अजमल ने मस्जिदो मे पंहुच कर टीकाकरण कराने का ऐलान किया.और रूबैला खसरा के टीके के बारे मे जानकारी दी। रूबैला से खतरा बताया। मस्जिद के माइक से पुरे गांव मे यह आबाज पंहुची तो गांव मे परिबारो ने अपने बच्चो को टीकाकरण के लिये मदरसे मे भेजना शुरू हुआ। टीकाकरण की टीम शेरपुरकलां के सभी मदरसो मे मौजुद रही। दिलदार खां.प्रधान पति हाजी रियाजतनूर के आबास पर भी एक टीम लगी रही। टीटीएस के दिलशाद खां ने भी टीम के साथ भरपूर मेहनत करके बच्चो की संख्या बढ़ाई।
रिपोर्ट-मीनू बरकाती
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें