गोमती तीर्थ पर आयोजित होगा 4 दिवसीय जन्माष्टमी मेला, 16 को होगी गोमती भक्तों की मीटिंग
पूरनपुर। आज 13 अगस्त को गोमती ट्रस्ट की मीटिंग श्री जन्माष्टमी मेले के आयोजन के संबंध में हुई। कलीनगर एसडीएम हरिओम शर्मा, तहसीदार राकेश मौर्या व पूरनपुर बीडीओ नीरज दुबे सहित ट्रस्ट मेन बॉडी के सदस्य मौजूद रहे।
अगली मीटिंग 16 अगस्त को शाम 4 बजे गोमती उद्गम तीर्थ पर बुलाई गई जिसमें गोमती भक्तों को भी आमंत्रित किया गया। 23 अगस्त से 4 दिवसीय श्री जन्माष्टमी मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। माधोटांडा प्रधानपति राममूर्ति सिंह, पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप, फुलहर प्रधान लालाराम, कानूनगो दीनदयाल, कल्याण सिंह सरोज, पत्रकार सतीश मिश्र, कुँवर निर्भय सिंह, कुलदीप सिंह,अंकित, विवेक दीक्षित, चंद्रभानू सिंह, पुनीत यादव, दिनेश पांडेय सहित कई लेखपाल व ट्रस्ट सदस्य मौजूद रहे।
नीलाम होंगे बाग में गिरे पड़े सूखे पेड़
मीटिंग में तय किया गया कि बाग में जो टूटे सूखे पेड़ पड़े हैं उन्हें नीलम करके धन ट्रस्ट में जमा किया जाएगा। इसकी सूचना ग्राम पंचायतों में डुग्गी पिटवाकर दी जाएगी। एसडीएम ने खुली नीलामी के आदेश दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें